पत्नी और प्रेमी ने रचा षड़यंत्र, पति के मुंह में पिस्‍टल ठूंसकर की हत्‍या

Horrific murder case revealed: पत्नी और प्रेमी के अवैध संबंधों का खुलासा होने पर पति की हत्या की खौफनाक साजिश रची गई. 7 अक्टूबर की रात आसिफ उर्फ गुल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने पत्नी अरसी उर्फ प्राची, उसके प्रेमी रिहान और तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं. खुलासे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version