पहचान छिपाई, 2 साल से था फरार… मुरादाबाद पुलिस ने पकड़ा 25 हजार का इनामी बांग्लादेशी शख्स

पहचान छिपाई, 2 साल से था फरार… मुरादाबाद पुलिस ने पकड़ा 25 हजार का इनामी बांग्लादेशी शख्स

मुरादाबाद के थाना कटघर पुलिस ने एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) मुरादाबाद की मदद से विदेशी अधिनियम से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में आरोपी और 25 हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गए आरोपी का नाम अनस पुत्र निसार है. अनस मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला बताया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि 16 अप्रैल 2023 को थाना कटघर में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी अनस समेत कई अन्य लोगों पर फर्जी दस्तावेज बनवाकर भारत में रहने का आरोप था. इस मामले में पहले पांच बांग्लादेशी नागरिकों जिनमें निसार, फातिमा उर्फ अमीना, रिहाना, गुलशन और अर्शी शामिल हैं, को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था. जांच के दौरान अनस का नाम भी सामने आया था लेकिन वह तब से फरार चल रहा था.

पहचान छिपाकर घूमता रहा

अनस पर गिरफ्तारी से बचने के लिए जगह-जगह छिपने और पहचान छिपाने के आरोप हैं. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कटघर के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई थी. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार निगरानी और सटीक सूचना के आधार पर एटीएस मुरादाबाद की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

फर्जी डॉक्यूमेंट्स बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अनस के कब्जे से एक फर्जी आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में किराए के मकान में रहना शुरू किया था. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई से पुलिस ने विदेशी अधिनियम से जुड़े एक पुराने मामले में बड़ी सफलता हासिल की है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit