पाकिस्तानी से निकाह करने वाली सरबजीत कौर भेजी जाएगी भारत? लाहौर HC पहुंचा मामला

पाकिस्तानी से निकाह करने वाली सरबजीत कौर भेजी जाएगी भारत? लाहौर HC पहुंचा मामला

भारतीय धार्मिक जत्थे के साथ पाकिस्तान जाने के बाद लापता होकर धर्म परिवर्तन और निकाह करने वाली पंजाब के कपूरथला की सरबजीत कौर के मामले में नया अपडेट सामने आया है. पाकिस्तान पंजाब विधानसभा के पूर्व सदस्य महिंदर पाल सिंह ने लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि सरबजीत कौर को गिरफ्तार कर जल्द भारत वापस भेजा जाए.

याचिका में हाईकोर्ट को कहा गया है कि सरबजीत कौर (48) इस महीने की शुरुआत में लगभग 2000 भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के साथ भारत से पाकिस्तान आई थीं लेकिन यहां पहुंचने के बाद अचानक वह लापता हो गईं.

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला

याचिकाकर्ता का दावा है कि वो संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हो सकती हैं और भारत में उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी मौजूद है. वीजा अवधि खत्म होने के बाद पाकिस्तान में उनका रुकना राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बताया गया है.

सिख तीर्थयात्रियों के साथ आई पाकिस्तान

दरअसल सरबजीत कौर ननकाना साहिब के सिख तीर्थयात्रियों के साथ भारत से पाकिस्तान आई थी. वहीं 13 नवंबर को सभी तीर्थयात्री भारत लौट गए लेकिन सरबजीत कौर वापस नहीं आईं. खोजबीन के बाद में पता चला कि उसने 4 नवंबर को शेखूपुरा निवासी नासिर हुसैन से निकाह कर लिया है और विवाह से पहले उसने अपना नाम भी बदल दिया है.

कोर्ट में याचिका दायर कर लगाया आरोप

जानकारी के मुताबिक ननकाना साहिब की यात्रा वाले दिन वह जत्थे से अलग होकर हुसैन के साथ शेखूपुरा चली गईं. इसी बीच सरबजीत कौर और नासिर हुसैन ने भी कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि पुलिस उन पर विवाह खत्म करने का दबाव बना रही है. सरबजीत कौर ने कहा कि वह तलाकशुदा है. वह नौ सालों से हुसैन को सोशल मीडिया पर जानती थी और अपनी इच्छा से पाकिस्तान आकर निकाह किया. साथ ही उन्होंने वीजा बढ़ाने और पाकिस्तानी नागरिकता के लिए भी आवेदन किया है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit