एस एस. राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ का फर्स्ट लुक और टाइटल हैदराबाद में लॉन्च हो रहा है. इस इवेंट के लिए पहुंचीं फिल्म की हीरोइन प्रियंका चोपड़ा ने, लीड एक्टर महेश बाबू को एक ख़ास बात के लिए शुक्रिया कहा. राजामौली को फिल्म के लिए थैंक्स कहते हुए प्रियंका ने एक लाइन में बताया कि फिल्म कैसी है.
