Sahibzada Farhan gun celebration: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबाजादा फरहान का सेलिब्रेशन सुर्खियों में है. उन्होंने जैसे ही अपना पचासा जड़ा, उन्होंने गन सेलिब्रेशन किया. हालांकि वो अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सके और शिवम दुबे की गेंद पर चलते बने.