बांग्लादेश में 12 फरवरी को होंगे आम चुनाव, यूनुस ने अमेरिकी विशेष दूत से की बात, कहा- भगोड़े नेता भड़का रहे हिंसा

बांग्लादेश में 12 फरवरी को होंगे आम चुनाव, यूनुस ने अमेरिकी विशेष दूत से की बात, कहा- भगोड़े नेता भड़का रहे हिंसा

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने एक बार फिर 12 फरवरी को आम चुनाव कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. उन्होंने कहा कि देश में तय समय पर ही चुनाव कराए जाएंगे. सोमवार शाम यूनुस की दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिकी विशेष दूत सर्जियो गोर से फोन पर बातचीत हुई. इस दौरान चुनाव, लोकतांत्रिक बदलाव, व्यापार-टैरिफ और युवा राजनीतिक कार्यकर्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा कि देश की जनता अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है, जिसे पहले के तानाशाही शासन ने छीन लिया था. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हमारे पास करीब 50 दिन हैं. हम स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना चाहते हैं और इसे यादगार बनाना चाहते हैं. देश में हाल ही में हुई घटनाओं से थोड़ी निराशा जरूर हुई है, लेकिन हौसला बरकरार है. यूनुस ने कहा कि देश के हालातों पर नजर बनी हुई है.

अमेरिका से व्यापार और टैरिफ पर चर्चा

यूनुस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बताया कि अमेरिकी विशेष दूत सर्जियो गोर से बातचीत करीब आधे घंटे चली. इसमें बांग्लादेश-अमेरिका व्यापार संबंधों और टैरिफ पर भी बात हुई. विशेष दूत सर्जियो गोर ने हालिया टैरिफ बातचीत में यूनुस के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश अमेरिकी सामानों पर पारस्परिक टैरिफ को 20 प्रतिशत तक कम करने में सफल रहा है. यूनसु ने बताया कि बांग्लादेश-अमेरिका व्यापार संबंधों पर लंबी चर्चा हुई है. कुछ व्यापार समझौते पर काम भी किया जा रहा है. बांग्लादेश अमेरिका के साथ एक बड़े व्यापार समझौते की तैयारी कर रहा है.

भगोड़े नेता देश में भड़का रहे हिंसा

अमेरिकी विशेष दूत सर्जियो गोर से बातचीत में युवा राजनीतिक कार्यकर्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या का मुद्दा भी उठा. यूनुस ने आरोप लगाया कि अपदस्थ तानाशाही शासन के समर्थक चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए लाखों डॉलर खर्च कर रहे हैं और उनके भगोड़े नेता हिंसा भड़का रहे हैं. हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया कि अंतरिम सरकार हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. वह बांग्लादेश में हिंसा भड़का रहे लोगों को चिन्हित करने का काम कर रहे हैं.

इंकलाब मंच की मांगें तेज

इस बीच, इंकलाब मंच ने हादी की हत्या के दोषियों को जल्द सजा देने की मांग तेज कर दी है. संगठन ने कहा है कि 13वें आम चुनाव और संभावित जनमत संग्रह से पहले हत्यारों को न्याय के कटघरे में लाया जाए. मंच ने हत्या की जांच के लिए एक फास्ट-ट्रैक न्यायिक ट्रिब्यूनल बनाने की मांग की है, जिसमें FBI और स्कॉटलैंड यार्ड जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को शामिल किया जाए. साथ ही, सिविल और सैन्य खुफिया तंत्र में छिपे कथित दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई है.

सरकार को सीधी चेतावनी

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंकलाब मंच ने चेतावनी दी है कि अगर हादी की हत्या में न्याय नहीं मिला तो मौजूदा अंतरिम सरकार को हटाने के लिए बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा. संगठन का कहना है कि 24 घंटे का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद भी जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. वहीं, कानूनी सलाहकार आसिफ नजरुल ने बताया है कि हादी हत्या मामले की सुनवाई स्पीड ट्रायल ट्रिब्यूनल में होगी और इसे 90 दिनों के भीतर पूरा करने की कोशिश की जाएगी.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit