बागपत में प्रॉपर्टी विवाद में पति ने पत्नी को मारा, खून से लथपथ कोतवाली पहुंचा; कहा- मर्डर करके आया हूं

बागपत में प्रॉपर्टी विवाद में पति ने पत्नी को मारा, खून से लथपथ कोतवाली पहुंचा; कहा- मर्डर करके आया हूं

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे में बुधवार सुबह एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया. यहां एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और इसके बाद खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इस वारदात के पीछे पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चला आ रहा संपत्ति विवाद बताया जा रहा है.

मृत महिला की पहचान 50 साल की संगीता के रूप में हुई है. वहीं आरोपी पति रमन पाल गाजियाबाद जिले के जलालाबाद गांव का निवासी है. रमन पाल खेती के साथ-साथ प्रॉपर्टी के काम में भी एक्टिव था. पुलिस के अनुसार करीब दो साल पहले रमन पाल ने खेकड़ा कस्बे में एक मकान खरीदा था. जिसकी रजिस्ट्री उसने अपनी पत्नी संगीता के नाम कराई थी. इसी मकान को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ जो समय के साथ गंभीर होता चला गया.

परिजनों के मुताबिक संपत्ति और आपसी मतभेदों के कारण पति-पत्नी के रिश्तों में काफी समय से तनाव बना हुआ था. हालात इतने बिगड़ गए थे कि दोनों अलग-अलग रहने लगे थे. रमन पाल अपने गांव जलालाबाद में रह रहा था. जबकि संगीता खेकड़ा स्थित उसी मकान में अपने ममेरे भाई राजीव के साथ निवास कर रही थी.

संपत्ति को लेकर कहासुनी शुरू

बुधवार सुबह लगभग आठ बजे रमन पाल जलालाबाद से खेकड़ा पहुंचा. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घर पहुंचते ही पति-पत्नी के बीच संपत्ति को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि बात हिंसा तक पहुंच गई. आरोप है कि इसी दौरान रमन पाल ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी.

घटना को अंजाम देने के बाद रमन पाल सीधे खेकड़ा कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देते हुए अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपी की इस हरकत से पुलिस भी कुछ देर के लिए हैरान रह गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके. वहीं आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit