बाज नहीं आ रहे ट्रंप, फिर लिया भारत-PAK संघर्ष रुकवाने का क्रेडिट, 7 विमान गिरने का किया दावा

बाज नहीं आ रहे ट्रंप, फिर लिया भारत-PAK संघर्ष रुकवाने का क्रेडिट, 7 विमान गिरने का किया दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म करवाने का दावा किया है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ट्रेड पर बातचीत के जरिए एक संभावित परमाणु आपदा को रोका. इतना ही नहीं ट्रंप ने अपने कार्यकाल में 8 युद्धों को भी सुलझाने का दावा किया.

हालांकि, भारत ने बार-बार अमेरिका के किसी भी दखल से इनकार किया है और साफ कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ संघर्षविराम सैन्य वार्ताओं के जरिए हुआ न कि किसी की मध्यस्थता से.

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मिलेंगे ट्रंप

वहीं चीन से टैरिफ विवाद को लेकर ट्रंप ने कहा कि मैं दो हफ्ते में राष्ट्रपति जिनपिंग से मिलने जा रहा हूं. हम दक्षिण कोरिया में मिलेंगे और कई मुद्दों पर बात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि जिनपिंग इस बात पर चर्चा करना चाहते हैं कि वो 157 प्रतिशत टैरिफ़ दे रहे हैं. यह उनके अनुमान से थोड़ा ज़्यादा है. राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बातचीत सकारात्मक रहेगी.

भारत-पाक मध्यस्थता के दावे को दोहराया

दरअसल वाशिंगटन के रोज गार्डन क्लब में एक लंच को संबोधित करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाक मध्यस्थता के दावे को दोहराया और कहा कि उन्होंने ट्रेड पर बातचीत के जरिए एक संभावित परमाणु आपदा को रोका. इसके अलावा ट्रंप ने अपने कार्यकाल में 8 युद्धों को भी सुलझाने का दावा किया. ट्रंप ने कहा कि अब नौ युद्ध होने वाले हैं.

24 घंटे में रोक दिया संघर्ष

इन आठ में से पांच पूरी तरह से ट्रेड और टैरिफ पर आधारित थे. भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से भिड़ रहे थे. दो परमाणु शक्तियां, जिनके संघर्ष में सात विमान मार गिराए गए. ट्रंप ने कहा कि मैंने उन्हें फोन किया और कहा कि आप युद्ध कर रहे हैं तो हम कोई व्यापार समझौता नहीं कर रहे हैं.

आप परमाणु शक्ति संपन्न हैं और अगर आप संघर्ष जारी रखते हैं, तो हम व्यापार समझौता नहीं कर पाएंगे. ट्रंप ने कहा कि इसके 24 घंटे बाद, उन्होंने मुझे फोन किया और संघर्ष रोकने पर सहमति जताई. जिसके बाद हम एक संभावित परमाणु आपदा ट्रेड की वजह से रोकने में सफल रहे.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit