उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की डीएम जसजीत कौर के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानती वारंट जारी किया है. जस्टिस मनीष कुमार ने यह वारंट तब जारी किया, जब डीएम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद पेश नहीं हुईं. कोर्ट ने सीजेएम बिजनौर को आदेश दिया कि वह अगली तारीख 5 जनवरी 2026 को डीएम को हर हाल में अदालत में पेश करें. लखनऊ बेंच ने बिजनौर डीएम के खिलाफ इसलिए वारंट जारी किया, क्योंकि वह कोर्ट के पूर्व निर्देशों का पालन नहीं कर रही थीं और बार-बार बुलाए जाने के बावजूद व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुईं.
यह पूरा मामला
मामला धामपुर कस्बे के निवासी विक्रम सिंह धनगर से जुड़ा है. विक्रम सिंह धनगर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में धनगर जाति प्रमाण पत्र से संबधित याचिका दायर की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए लखनऊ बेंच ने डीएम को सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसलों के आधार पर और समाज कल्याण विभाग की विजिलेंस जांच के बाद मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया था, लेकिन इस मामले में डीएम बिजनौर ने बिना सुप्रीम कोर्ट के पूर्व में किए गए आदेशों का संज्ञान लिए रिटायरमेंट से आठ दिन पहले विक्रम सिंह धनगर के खिलाफ जजमेंट करते हुए उनका धनगर जाति का प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया था.
इस मामले को लेकर विक्रम सिंह धनगर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में अपील करते हुए डीएम बिजनौर द्वारा विधिक प्रक्रिया पूरी किए बगैर धनगर जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने के फैसले को चैलेंज किया. मामले की सुनवाई में नियत तारीखों पर डीएम बिजनौर जसजीत कौर स्वंय कोर्ट में नहीं आकर उनकी जगह जिला समाज कल्याण अधिकारी आ रहे थे. इसे जस्टिस मनीष कुमार ने गंभीरता से लेते हुए डीएम को अपनी कोर्ट में हलफनामे दाखिल करने के लिए तलब किया था, लेकिन दो तारीख और बीत जाने के बाद डीएम पेश नहीं हुईं.
हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी
इस पर जस्टिस मनीष कुमार ने स्टैडिंग काउंसिल से जानकारी ली तो स्टैडिंग काउंसिल ने बताया कि डीएम बिजनौर का कोई जबाव या हलफनामा नहीं आया है और न ही किसी तरह का जबाव दाखिल किया गया है. इस पर जस्टिस मनीष कुमार ने डीएम बिजनौर की लापरवाही मानते हुए नाराजगी व्यक्त करते हुए सीजेएम बिजनौर को डीएम जसजीत कौर को 5 जनवरी 2026 को कोर्ट में पेश करने के निर्देश जारी किए.
कौन हैं IAS जसजीत कौर?
जसजीत कौर 2012 बैच की IAS अफसर हैं. वह मूल रूप से पंजाब के अमृतसर की रहने वालीं हैं. उनका जन्म 14 अक्टूबर 1984 को हुआ था. उन्होंने जीएनडीयू अमृतसर से अर्थशास्त्र में बीएससी और यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से कंप्यूटर साइंस में पीजी की डिग्री हासिल की है. वर्तमान में जसजीत कौर बिजनौर की डीएम हैं. बिजनौर से पहले आईएएस जसजीत कौर की मेरठ में तैनाती थी.
