बिहार का दूल्हा, जापानी दुल्हन… मधेपुरा में चर्चा का विषय बनी ये शादी, विदेशी बहू देखने पहुंचे लोग

कहते हैं कि सच्चे प्रेम की कोई सीमा नहीं होती. न देश की दूरी मायने रखती है, न भाषा का अंतर और न ही संस्कृति की भिन्नता. इस कहावत को बिहार के मधेपुरा जिले के एक युवक ने सच कर दिखाया है. मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी प्रखंड के रौता गांव निवासी इंजीनियर राहुल कुमार ने जापान की रहने वाली मारिया के साथ विवाह कर एक मिसाल पेश की है.

राहुल कुमार और मारिया की प्रेम कहानी हजारों किलोमीटर दूर जापान से शुरू हुई और अब बिहार के एक छोटे से गांव तक पहुंच चुकी है. दोनों अलग-अलग देशों और संस्कृतियों से होने के बावजूद एक-दूसरे को समझते गए और उनका रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ते हुए जीवनभर के साथ में बदल गया.

जानकारी के अनुसार राहुल कुमार 2020 से जापान की एक प्रतिष्ठित होंडा कंपनी में सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. नौकरी के दौरान ही उनकी मुलाकात टोक्यो में रहने वाली मारिया से हुई. मारिया भी एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करती हैं. काम के सिलसिले में हुई मुलाकात बातचीत में बदली और धीरे-धीरे दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. समय के साथ यह दोस्ती प्रेम में बदल गई.

काफी समय तक एक-दूसरे को समझने और जानने के बाद राहुल और मारिया ने अपने-अपने परिवारों को अपने रिश्ते के बारे में बताया. दोनों परिवारों की सहमति मिलने के बाद इस अंतरराष्ट्रीय प्रेम कहानी ने विवाह का रूप ले लिया. दोनों ने टोक्यो में सादगीपूर्ण तरीके से शादी कर ली और एक नई जिंदगी की शुरुआत की.

गांव के लोगों ने किया स्वागत

शादी के बाद राहुल अपनी पत्नी मारिया को लेकर अपने पैतृक गांव रौता पहुंचे. गांव में जैसे ही जापान की बहू के आने की खबर फैली, लोगों में उत्सुकता देखने को मिली. गांव पहुंचते ही मारिया का पारंपरिक भारतीय अंदाज में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और खुशी के साथ नई बहू का अभिनंदन किया.

मारिया ने जीता सभी का दिल

भारतीय संस्कृति को अपनाने की कोशिश करती नजर आईं मारिया ने अपनी सादगी, हल्की मुस्कान और व्यवहार से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने लोगों से हेलो जी कहकर और हाथ जोड़कर प्रणाम कर अभिवादन किया. जिससे गांव के लोग बेहद प्रभावित हुए. उनकी सरलता और संस्कारों की चारों ओर चर्चा हो रही है.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version