बिहार चुनाव में राजस्थान के मंत्री का दिखा अलग अंदाज, रिक्शा लेकर चुनाव प्रचार में उतरे गहलोत

बिहार चुनाव में राजस्थान के मंत्री का दिखा अलग अंदाज, रिक्शा लेकर चुनाव प्रचार में उतरे गहलोत

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत सोमवार को सीतामढ़ी जिले के बथनाहा क्षेत्र में रिक्शा पर चुनाव प्रचार करते हुए नजर आए. उन्होंने ग्राम कमलदह के बूथ संख्या 313 एवं 314 पर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और बीजेपी प्रत्याशी अनिल राम के समर्थन में ग्रामीणों से संवाद किया.

कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने लोगों को बीजेपी और एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और विकास कार्यों की जानकारी साझा की और जनता से बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

गांव, गरीब, किसान और नौजवान का उत्थान

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने गांव, गरीब, किसान और नौजवान के उत्थान के लिए लगातार काम किया है. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं आज हर घर तक पहुंच रही हैं. जनता का जो उत्साह मैं देख रहा हूं, वह इस बार एनडीए की ऐतिहासिक जीत का संकेत है.

Avinash Gehlot Visit Bihar (1)

राष्ट्रहित और विकास के मुद्दे पर वोट

मंत्री अविनाश गहलोत ने आगे कहा कि बिहार की जनता राष्ट्रहित और विकास के मुद्दे पर वोट दे रही है, और बीजेपी के प्रत्याशी जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. गहलोत के इस साइकिल जनसंपर्क अभियान में स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. जनता का जोश और अपार समर्थन आगामी विजय का स्पष्ट संकेत दे रहा है.

Avinash Gehlot Visit Bihar

गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी सीतामढ़ी पहुंचे थे, जहां उन्होंने NDA समर्थित बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भाग लेकर जनसभा को संबोधित किया था.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit