बिहार में नई सरकार बनाने की तैयारी तेज, पटना में बैठकों का दौर शुरू

बिहार में नई सरकार बनाने की तैयारी तेज, पटना में बैठकों का दौर शुरू

2025 के विधानसभा चुनाव में जनता ने प्रचंड बहुमत से एनडीए को स्पष्ट बहुमत दे दिया है. अब इसके बाद सरकार बनाने को लेकर कब आए तेज हो गई है. एक ओर जहां लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने विधायकों की बैठक कर अपने विधायक दल का नेता चुना तो वहीं दूसरी ओर कैबिनेट का क्या स्वरूप होगा इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है.

चिराग के घर पहुंचे नेता

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुखिया चिराग पासवान के घर शनिवार शाम 8:30 बजे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे. इन दोनों के बीच आधे घंटे की बैठक चली होगी. इसी बीच दानापुर से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव भी चिराग पासवान के घर पहुंचे. इसके थोड़ी ही देर बाद जनता दल यूनाइटेड के फुलवारी शरीफ से नव निर्वाचित विधायक श्याम रजक जो पूर्व में बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं. वह भी चिराग पासवान के घर पहुंचे.

बिहार की जनता को बधाई

तीनों नेताओं के बीच बैठक हुई और उसके बाद नित्यानंद राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जितन राम मांझी और एनडीए की पूरी टीम ने मिलकर जो परिश्रम किया है और जो बिहार की जनता ने अपार आशीर्वाद देकर ऐतिहासिक सीटें देकर एनडीए की सरकार को बनाने की अनुमति दी है, उसका बधाई देने के लिए आए हैं. हम सब साथ मिलकर बिहार की जनता को बधाई देना उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं.

क्या है डिमांड?

सूत्रों के मुताबिक आगामी नीतीश कैबिनेट में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पद को अपने विधायक दल का समर्थन दिया है. इसके साथ ही चिराग पासवान ने नीतीश कैबिनेट में एक डिप्टी सीएम और दो मंत्री पद मांगा है. सूत्रों के मुताबिक इसके पीछे पिछली सरकार में सहयोगी दलों को दिए गए मंत्री पद को ध्यान में रखते हुए मंत्री पद की मांग की गई है.

चिराग पासवान ने कहा कि मैंने हमेशा कहा कि यह हमारे अभिभावक हैं. इनका मार्गदर्शन इनका साथ हमेशा से मिला है. चुनावी दृष्टि से देखें तो उनका आशीर्वाद उन्हें उसी दिन से मिला जब टिकट बंटवारे से पूर्व यह हमारे घर आए. इन्होंने मुलाकात की उसके बाद इन्होंने पूरी नेगोशिएशन फाइनल कर दिया. इसके बाद एक दो बार आए और कैंपेन को फाइनलाइज कर दिया और जब आज सब कुछ संपन्न हो गई है तो आज मैंने इनको धन्यवाद दिया और इन्होंने मुझे आगे का मार्गदर्शन किया.

उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात

इस बैठक से पहले नित्यानंद राय उपेंद्र कुशवाहा से भी मिले. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि यह एक शिष्टाचार की मुलाकात थी और एनडीए के सहयोगी दल के तौर पर वह उन्हें जीत की बधाई देने आए हैं. बैठक के बाद जब रामकृपाल यादव निकले तो उन्होंने कहा कि मैं चिराग पासवान को उनकी जीत की बधाई देने आया था.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit