बेंगलुरु में गूंजा विकसित बिहार का संकल्प, विजन स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव ने रचा इतिहास

बेंगलुरु में गूंजा विकसित बिहार का संकल्प, विजन स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव ने रचा इतिहास

बेंगलुरू स्थित ऑक्सफोर्ड कॉलेज सभागार में लेट्स इंस्पायर बिहार (Lets Inspire Bihar) अभियान के अंतर्गत आयोजित बिहार@2047 विजन कॉन्क्लेव (सीजन3 : स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव) ने बिहार के विकास को लेकर देश-दुनिया में नई उम्मीद और ऊर्जा का संचार किया. इस ऐतिहासिक आयोजन में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल सह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

दिलीप जायसवाल ने देशविदेश से आए एंजल निवेशकों, स्टार्ट-अप संस्थापकों, युवा नेतृत्वकर्ताओं, उद्यमियों, कॉरपोरेट पेशेवरों एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए बिहार में स्टार्ट-अप्स, नवाचार और उद्यमिता की आवश्यकता तथा राज्य सरकार की भावी औद्योगिक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी.

बिहारियों को एक सूत्र में बांधने का काम

इस अवसर पर अभियान के संस्थापक और चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि लेट्स इंस्पायर बिहार आज केवल एक अभियान नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया में बसे बिहारियों को एक सूत्र में बांधने वाला सबसे बड़ा सामाजिक आंदोलन बन चुका है.

उन्होंने कहा कि बिहार की असली ताकत उसके लोग हैं. जब दुनिया भर में बसे बिहारी जाति, संप्रदाय, भाषा और विचारधारा से ऊपर उठकर बिहार के विकास के लिए एकजुट होते हैं, तो वही सामूहिक चेतना बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.

बिहार@2047 विजन का लक्ष्य

लेट्स इंस्पायर बिहार का उद्देश्य हर बिहारी को यह महसूस कराना है कि बिहार का भविष्य उसी के हाथ में है. विकास वैभव ने यह भी कहा कि स्टार्ट-अप और उद्यमिता के माध्यम से बिहार के हर पंचायत तक आर्थिक अवसर पहुंचाना ही बिहार@2047 विजन का मूल लक्ष्य है. कॉन्क्लेव में विशेष रूप से बिहार से बेंगलुरू पधारे बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी, डेहरी के विधायक राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह तथा बिहार बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सोनू शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाया.

Bihar @ 2047 Vision Start Up Conclave (1)

1200 से ज्यादा प्रतिभागी आयोजन में शामिल

नेताओं के वक्तव्यों से उपस्थित युवा उद्यमियों और निवेशकों में विशेष उत्साह देखने को मिला. कॉन्क्लेव की मुख्य आयोजक प्रियंका झा एवं लेट्स इंस्पायर बिहार बेंगलुरू अध्याय की कोर टीम के समर्पण का परिणाम रहा कि सभागार की क्षमता से अधिक 1200 से ज्यादा प्रतिभागी देश-विदेश से इस आयोजन में शामिल हुए.

बिहार@2047 विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन

कार्यक्रम के दौरान बिहार@2047 विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन किया गया, जिसमें विकसित बिहार के निर्माण का विस्तृत रोडमैप साझा किया गया. आयोजकों ने बताया कि अभियान से अब तक 3 लाख से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सदस्य सीधे तौर पर जुड़ चुके हैं.

आगामी चरण में 18 जनवरी 2026 को हैदराबाद के टी-हब और 22 फरवरी 2026 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बिहार डेवलपमेंट समिट 2026 का आयोजन प्रस्तावित है. कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि स्टार्ट-अप्स और उद्यमिता के माध्यम से बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाया जाएगा.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit