बेसुध पड़ी प्रेमिका, प्रेमी को पेड़ से लटकाया… मोतिहारी में गांववालों ने दी प्यार करने की ‘सजा’

बेसुध पड़ी प्रेमिका, प्रेमी को पेड़ से लटकाया… मोतिहारी में गांववालों ने दी प्यार करने की ‘सजा’

बिहार के मोतिहारी जिले में प्यार करने की ऐसी सजा ना देखी होगी ना सुनी होगी! तस्वीरों में साफ तौर पर देखिए कि कैसे एक प्रेमी युगल की जमकर पिटाई हो रही है. प्रेमिका बेसुध पड़ी है और प्रेमी अपने ऊपर सारे दर्द को सह रहा है. उससे भी हैवानों का मन नहीं भरा तो उन्होंने प्रेमी को रस्सी से बांधकर पेड़ पर टांग दिया. लेकिन फिर भी ग्रामीणों का मन नहीं भरा और उन्होंने फिर से उसे पीटना शुरू कर दिया.

सारा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां राजेश्वर कुमार नाम का लड़का बाहर रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था. इंस्टाग्राम पर अपनी रील बनाकर डाला करता था. उसके रील को उसी के गांव की रहने वाली एक लड़की ने देखा और उसे अपना दिल दे बैठी. धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया और दोंनो ने एक दूसरे के साथ जीने मारने की कसमें खा लीं. इसी बीच लड़की के परिजनों ने लड़की की शादी 2 जगह तय कर दी लेकिन, लड़की ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया.

शादी तय होने पर लड़की ने बताया सच

लड़की के परिजनों ने अभी पिछले हफ्ते ही लड़की की शादी तीसरी जगह फाइनल कर दी. जब तीसरी जगह शादी पक्की होने लगी तब जाकर लड़की ने अपनी प्रेम कहानी अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजनों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. रात भर घर से बाहर रहने के बाद लड़की ने सुबह के वक्त अपने प्रेमी को फोन पर पूरी स्थिति बताई. प्रेमी उसे समझा कर उसके घर लेकर जाने लगा तभी ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. परिजनों ने दोनों के साथ बुरी तरह मारपीट की और पंचायत में ले गए. फिर वहां भी दोनों को पीटना शुरू कर दिया. इसी दौरान किसी ने डायल 112 पर सूचना दी.

पुलिस ने गांववालों से कपल को बचाया

जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उन्होंने देखा कि उस दौरान गांववाले प्रेमी युगल को पीट रहे थे. पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में लिया और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस इन दोनों के आवेदन की प्रतीक्षा में है. अब उन दोनों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि TV9 नहीं करता है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit