भांजे के प्यार में पागल दो बच्चों की मां, साथ में रहने से इनकार किया तो बौखलाई… काट ली नस

भांजे के प्यार में पागल दो बच्चों की मां, साथ में रहने से इनकार किया तो बौखलाई… काट ली नस

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में भांजे के प्यार में पागल महिला ने थाने के अंदर हाथ की नस काट ली. इससे वहां हड़कंप मच गया. दरअसल, पुलिस ने महिल और भांजे के बीच विवाद होने के बाद चौकी बुलाया था. भांजे द्वारा महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था. पीड़ित महिला को पुलिस ने आनन-फानन में लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया. महिला के पहले से ही दो बच्चे हैं.

दरअसल, पिसावा थाना क्षेत्र के कुतूबनगर की रहने वाली महिला पूजा मिश्रा का विवाह ललित मिश्रा के साथ हुआ था. ललित गाजियाबाद में रहकर मजदूरी करता है. ललित ने अपने काम में हाथ बटाने के लिए आलोक को बुलवाया था. ललित और पूजा के दो बच्चे भी हैं. इसी बीच आलोक का अपनी मामी के साथ प्रेम संबंध हो गया. जब ललित को अपनी पत्नी और भांजे के प्रेम संबंध का पता चला, तो उसने आलोक को वहां रहने से मना कर दिया. इसके बाद पूजा भी अपने बच्चों को छोड़ कर आलोक के साथ बरेली चली गई, जहां वे करीब सात महीने तक साथ रहे. लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.

विवाद के बाद दोनों हुए अलग

महिला का भांजा आलोक बरेली में ऑटो चलाता था. कुछ महीनों तक दोनों के बीच संबंध अच्छ रहे, लेकिन उसके बाद छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगा. विवाद के चलते आलोक पूजा को छोड़कर अपने गांव मढ़िया लौट आया. पूजा को जब पता चला कि आलोक उसे छोड़ना चाहता है, तो वह भी सीतापुर पहुंच गई. मामले को सुलझाने के लिए पूजा ने आलोक के खिलाफ चौकी में शिकायत की.

पुलिस स्टेशन में काट ली नस

पुलिस ने जब दोनों के बीच के मामले को सुलझाने के लिए चौकी बुलाया तो चौकी पहुंच महिला ने अपने नस काट ली. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस वालों ने आनन-फानन में पीड़ित पूजा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. यहां पूजा की हालत को गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. ललित, पूजा से करीब 15 साल छोटा है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit