भारत-नेपाल के बीच क्या हैं विवाद? ओली खूब उछलते थे, सुशीला कैसे करेंगी हैंडल

Nepal PM Sushila Karki India News: भारत और नेपाल के बीच लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी जैसे कई विवाद हैं. पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली इन मुद्दों को भारत के खिलाफ हवा देते रहे थे. हालांकि Gen-Z आंदोलन के बाद उनकी सत्ता उखड़ चुकी है और अब सभी की नजर नई प्रधानमंत्री सुशील कार्की पर टिकी है.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version