नमबोल सबाल लाइकाई के पास शाम करीब 5:50 बजे अज्ञात बंदूकधारियों ने असम राइफल्स के सुरक्षाकर्मियों से भरी 407 टाटा गाड़ी पर फायरिंग कर दी. यह काफिला इंफाल से बिश्नुपुर की ओर जा रहा था. फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है और उनका कोई सुराग नहीं मिला है.