
छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में आज बुधवार (8 अक्टूबर ) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. इस दौरान महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी केस के सभी 12 आरोपियों को जमानत मिल गई. ये सभी आरोपी पिछले ढाई साल से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमएम सूदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने मामले की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया.
जानकारी के मुताबिक जस्टिस एमएम सुदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने रितेश कुमार यादव, भारत ज्योति, विश्वजीत राय, राहुल वकटे, नीतीश दीवान समेत सभी 12 आरोपियों को जमानत दे दी है. जो पिछले ढाई साल से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद थे. महादेव सट्टा ऐप मामले में इन सभी को आरोपी बनाया गया था.
क्या है महादेव बेटिंग ऐप
महादेव बेटिंग ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया ऐप है. साल 2016 में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और अतुल अग्रवाल द्वारा महादेव बुक ऐप लॉन्च किया गया था. धीरे-धीरे यह ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया. इसके जरिए से क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और बैडमिंटन जैसे खेलों में सट्टेबाजी जाती थी. यह ऑनलाइन सट्टा ऐप दुबई से संचालित होता था. जो धीरे-धीरे जुआ और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियों के लिए कुख्यात हो गया.
कई राज्यों में कॉल सेंटर
देखते ही देखते यह ऐप खूब पॉपुलर हो गया और कुछ महीनों में ही इसके 12 लाख से ज़्यादा यूज़र्स हो गए. ईडी की जांच में पता चला कि इनमें से अधिकांश संख्या छत्तीसगढ़ की थी. क्रिकेट, चुनाव रिजल्ट से लेकर कई मामलों में सट्टा लगाया जाता था. देश के कई अलग-अलग राज्यों में महादेव बेटिंग ऐप के 30 कॉल सेंटर थे. महादेव ऐप के संचालकों ने हैदराबाद स्थित रेड्डी अन्ना नामक एक और दूसरे सट्टेबाजी प्लेटफार्म को करीब 1,000 करोड़ रुपए में खरीदा. जिसके बाद ऐप पर यूजर बेस 50 लाख के पार हो गया. इस ऐप के जरिए रोजाना की कमाई 200 करोड़ रुपये पहुंचने लगी.
भिलाई का रहने वाला है सौरभ चंद्राकर
सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला सौरभ चंद्राकर दुबई में रहकर महादेव बुक, कई ऑनलाइन बेटिंग का संचालन कर रहा था. साल 2018 तक वो जूस सेंटर का संचालन करता था. यही इसके रोजगार का जरिया था.साल 2019 को सौरभ दुबई चला गया. अपने दोस्त रवि उप्पल को भी उसने वहां बुला लिया. उसने वहां से ही महादेव ऐप लांच किया. ये इतना तेजी से बढ़ने लगा और धीरे-धीरे सट्टा बाज़ार का नाम पड़ गया.
बॉलीवुड स्टार्स से पूछताछ
महादेव बेटिंग ऐप मामले में बॉलीवुड स्टार्स रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. उन्हें बेटिंग ऐप से प्राप्त धन के स्रोत के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाया गया था. फरवरी में दुबई में एक शादी में परफॉर्म करने के बाद कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. ईडी का कहना है कि शादी में परफॉर्म करने के लिए 17 बॉलीवुड हस्तियों को चार्टर्ड विमान से दुबई लाया गया था. इन सभी को कथित तौर पर हवाला के जरिए करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया था.