माओवादी बसवराजू के परिजनों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

माओवादी बसवराजू के परिजनों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) ने सोमवार को शीर्ष माओवादी कमांडर नम्बाला केशव राव के परिजनों की उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें अंतिम संस्कार के लिए उसका शव सौंपने का अनुरोध किया गया था. केशव राव मई में छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में मारा गया था.

आंध्र प्रदेश का रहने वाला राव 26 अन्य लोगों के साथ छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में मारा गया था. केशव राव को बसवराजू के नाम से भी जाना जाता था.

नक्सल आंदोलन का शीर्ष नेता

बसवराजू को नक्सल आंदोलन का शीर्ष नेता और वैचारिक आधारस्तंभ माना जाता था. मुठभेड़ में मारे गए बसवराजू और सात अन्य कार्यकर्ताओं का अंतिम संस्कार अधिकारियों ने 26 मई को नारायणपुर में किया था. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ राव के दो परिजनों द्वारा आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) के 29 मई के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

बसवराजू की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों के शव उनके रिश्तेदारों को सौंप दिए गए. उन्होंने कहा कि बसवराजू के रिश्तेदार आंध्र प्रदेश से र्हैं और उन्हें शव नहीं सौंपा गया.

मृतक की अस्थियां भी नहीं सौंपी

वकील ने कहा कि आज तक, मृतक की अस्थियां भी नहीं सौंपी गई हैं. पीठ ने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसका निर्णय उचित कार्यवाही में किया जाना चाहिए, न कि इस अवमानना मामले में. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा कि यह अवमानना याचिका आपकी कोई मदद नहीं करेगी. अन्य उपाय अपनाएं. पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा अवमानना कार्यवाही बंद करना सही था. बसवराजू के सिर पर छत्तीसगढ़ में एक करोड़ रुपये का इनाम था.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version