मैच रद्द, पर टिकट का मिलेगा फुल रिफंड… इकाना स्टेडियम गए दर्शक न लें टेंशन, जानें कैसे मिलेगा पैसा

मैच रद्द, पर टिकट का मिलेगा फुल रिफंड… इकाना स्टेडियम गए दर्शक न लें टेंशन, जानें कैसे मिलेगा पैसा

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बीते बुधवार को घने कोहरे ने क्रिकेट प्रेमियों का मजा किरकिरा कर दिया था. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बिना एक भी गेंद फेंके ही रद्द हो गया था. स्टेडियम में हजारों दर्शक मैच शुरू होने का घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि अंपायर्स ने कई इंस्पेक्शन के बाद मैच कैंसल करने का फैसला लिया.

यह भारत का पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय मैच था, जो कोहरे के कारण पूरी तरह रद्द हुआ. मैच रद्द होने से दर्शकों में निराशा तो हुई ही, कई ने टिकट के पैसे वापस मांगते हुए विरोध भी जताया. एक दर्शक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने कहा, “तीन बोरी गेहूं बेचकर टिकट खरीदा था, मेरा पैसा वापस करो.” हालांकि अब दर्शकों के लिए राहत भरी खबर है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने ऑफलाइन टिकट खरीदने वालों के लिए रिफंड की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है.

रिफंड की पूरी जानकारी

  • 20, 21 और 22 दिसंबर 2025.
  • समय- सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक.
  • स्थान- गेट नंबर-2 बॉक्स ऑफिस, इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ.

प्रक्रिया क्या है?

स्टेडियम में विशेष रिफंड काउंटर लगाए जाएंगे. ऑफलाइन टिकट धारकों को खुद आना होगा और निम्न डॉक्यूमेंट्स साथ लाने होंगे, जिसमें मूल फिजिकल टिकट, सरकारी पहचान पत्र (ID) की कॉपी और बैंक की डिटेल्स. काउंटर पर रिफंड फॉर्म भरना होगा, मूल टिकट जमा करना अनिवार्य है. सभी दस्तावेजों की जांच के बाद राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

वहीं ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों के लिए राशि उसी माध्यम से ऑटोमैटिक वापस हो जाएगी. UPCA ने सभी दर्शकों से धैर्य और सहयोग की अपील की है. उनके समर्थन के लिए आभार जताया है. यह घटना एक बार फिर उत्तर भारत में दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय मैच कराने के फैसले पर सवाल उठा रही है. बीसीसीआई ने इसे “असाधारण मौसम स्थिति” बताया, लेकिन भविष्य में शेड्यूलिंग पर विचार करने की बात कही गई है. सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit