Broken relationships in love: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में करवा चौथ के दिन एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया. जहां आमतौर पर इस दिन पति-पत्नी के अटूट प्रेम और व्रत की चर्चा होती है, वहीं जामो थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ रहने का फैसला लेकर चार साल पुराने रिश्ते को तोड़ दिया. पति ने भी प्रेम के इस फैसले को स्वीकारते हुए पुलिस की मौजूदगी में पत्नी को प्रेमी संग विदा कर दिया. यह घटना न केवल गांव में बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.