यूपी प्रवेश कर रही बागेश्वर धाम सनातन एकता यात्रा, मथुरा में भव्य स्वागत की तैयारी

यूपी प्रवेश कर रही बागेश्वर धाम सनातन एकता यात्रा, मथुरा में भव्य स्वागत की तैयारी

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता यात्रा आगे बढ़ती जा रही है. पदयात्रा गुरुवार को भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रदेश उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. उत्तर प्रदेश में प्रवेश होने के बाद बागेश्वर धाम सरकार ब्रजभूमि में आगमन होगा.

उनके स्वागत के लिए मथुरा में तैयारियां जोरों से चल रही हैं. मधुरा जिले के कोटवन बॉर्डर पर उनके भक्त उनका भव्य स्वागत करेंगे. पूरा साधु संत समाज इसकी तैयारियों में लगा है, खबरों के मुताबिक टोल प्लाजा से ही पद यात्रा पर फूलों की बारिश की जाएगी. वहीं पुलिस बाल भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेगा, जिसके लिए प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज ब्रीफिंग की है.

पुलिसकर्मियों को दिए गए दिशा-निर्देश

वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए हैं. कल यानी 13 नवंबर से 16 नवंबर तक 4 दिन मथुरा पद यात्रा मथुरा जिले में रहने वाली. किसी भी सुरक्षा चूक से बचने के लिए प्रशासन पूरे अलर्ट पर है. पदयात्रा को देखते हुए रूट भी डाइवर्ट किए गए हैं. सिर्फ मथुरा जिले में ही बागेश्वर धाम सरकार की सनातन एकता यात्रा लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

बीजेपी नेता हो रहे पदयात्रा में शामिल

बुधवार को बाबा बागेश्वर की पदयात्रा छठे दिन में प्रवेश कर गई है. 6वें दिन यात्रा हरियाणा के वनचारी (जे बी एम) सर्मिनल में है. इस पदयात्रा में आज छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंह देव शामिल हुए. ये यात्रा 16 नवंबर को अपने अंतिम दर्शन के लिए चार धाम छठीकरा में दर्शन के बाद श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के साथ समाप्त होगी.

सनातन एकता यात्रा

इस यात्रा की शुरुआत 7 नवंबर 2025 को दिल्ली के छतरपुर स्थित कात्यायनी माता मंदिर से की गई थी. इस पद यात्रा की कुल दूरी लगभग 170 किलोमीटर (दिल्ली से होकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रास्ते वृंदावन तक) है. इसका उद्देश्य सनातनियों में एकता स्थापित करना, हिंदू जागृति, ब्रज क्षेत्र में मांस-मदिरा पर रोक, यमुना शुद्धिकरण और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाना. हालांकि कुछ रिपोर्टों की माने तो इस यात्रा के दौरान कई कट्टरपंथ के नारे और बयानबाजी भी की गई है, जिससे देश का माहौल बिगड़ सकता है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit