China News: भारत ने चीन सीमा पर रणनीतिक बढ़त के लिए उत्तराखंड में बड़ा कदम उठाया है. बीआरओ नीलापानी से 16,134 फीट ऊंचे मूलिंग ला पास तक 32 किलोमीटर लंबी सड़क बनाएगा. फिलहाल इस दुर्गम रास्ते पर पैदल जाने में 5 दिन लगते हैं. सड़क बनने के बाद भारतीय सेना चंद घंटों में तिब्बत बॉर्डर तक पहुंच सकेगी. यह प्रोजेक्ट ड्रैगन की विस्तारवादी चालों को कुचलने और LAC पर भारत की धाक जमाने के लिए गेमचेंजर साबित होगा.