बिहार चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने अपनी कोटे के सीट के लिए लिस्ट जारी की है. उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता का भी लिस्ट में जारी किया गया है. वहीं सासाराम से स्नेहलता को उम्मीदवार बनाया गया है. बाजपट्टी और पारू सीट अभी भी खाली है. इसके उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाकी है. समस्तीपुर जिले के उजियारपुर से प्रशान्त कुमार पासवान चुनावी मैदान में रहेंगे. रोहतास जिले के दिनारा सीट से अलोक कुमार सिंह को टिकट दिया गया है.
