‘रोहित भाई को बुरा लग गया क्या?’ यशस्वी जायसवाल ने ‘हिटमैन’ की डांट पर किया मजेदार खुलासा

‘रोहित भाई को बुरा लग गया क्या?’ यशस्वी जायसवाल ने ‘हिटमैन’ की डांट पर किया मजेदार खुलासा

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जब इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हैं, उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है. अपने प्रदर्शन से वो पूरे देशभर में क्रिकेट फैंस की आंखों का तारा बन गए हैं. इसके साथ ही मैदान पर अपने बल्ले से और वहीं मैदान के बाहर अपने बर्ताव से वो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी पॉपुलर हैं और सीनियर खिलाड़ियों के बीच भी हिट हैं. खास तौर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ तो उनकी खास जोड़ी जमती है, जो कई बार युवा बल्लेबाज को डांटते भी रहे हैं. अब इसको लेकर ही जायसवाल ने एक मजेदार खुलासा किया है और कहा है कि जब रोहित डांटते नहीं हैं तो वो खुद भी हैरान रह जाते हैं.

पिछले करीब ढाई साल से यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया का हिस्सा हैं. यहां उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था. साथ ही इस दौरान रोहित के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी भी खूब जमी है. ऐसे में दोनों के बीच तालमेल और बड़ा भाई-छोटा भाई जैसा सम्बंध भी नजर आता है, जो कई बार मैदान पर रोहित की फटकार के रूप में भी दिखता है.

जायसवाल ने किया मजेदार खुलासा

कप्तानी के दिनों में युवा खिलाड़ियों को डांटने के रोहित के कई वीडियो भी वायरल होते रहे हैं लेकिन इसमें उनका प्यार भी शामिल होता है और ये बात खुद जायसवाल भी मानते हैं. एक इवेंट में जायसवाल ने भी इसको लेकर अपने दिल की बात रखी. जायसवाल ने कहा, “रोहित भैया की डांट में भी प्यार है. बहुत मजा आता है. अगर वो डांट नहीं रहे होते हैं तो ऐसा लगता है कि रोहित भैया को बुरा लग गया क्या? इसलिए जब वो डांटते हैं तो भी अच्छा लगता है क्योंकि वो हमारे अच्छे के लिए ही डांटते हैं.”

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit