लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 50 शादियों की बुकिंग रद्द, गुस्से में टेंट कारोबारी; LDA ने क्यों लिया ये फैसला?

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 50 शादियों की बुकिंग रद्द, गुस्से में टेंट कारोबारी; LDA ने क्यों लिया ये फैसला?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शादी-ब्याह का सीजन जोरों पर है, लेकिन एक सरकारी फैसले ने दर्जनों परिवारों की खुशियां छीन ली हैं. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) में 19 से 30 नवंबर के बीच बुक की गई 40-50 शादियों की बुकिंग लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने रद्द कर दी है. इसके पीछे की वजह नवंबर के आखिरी सप्ताह में होने वाला ‘इन्वेस्ट यूपी’ कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना जताई जा रही है.

एलडीए के वाइस चेयरमैन प्रथमेश कुमार ने बताया कि ‘इन्वेस्ट यूपी’ के तहत 24 नवंबर को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन होना है. कार्यक्रम में पीएम मोदी की मौजूदगी की सूचना मिली है, जिसके चलते सुरक्षा और तैयारियों को ध्यान में रखते हुए आईजीपी को पूरी तरह खाली रखने का फैसला लिया गया. ‘इन्वेस्ट यूपी’ की ओर से इस आशय का पत्र आया है. हमने ग्राहकों को वैकल्पिक व्यवस्था सुझाई है.

पैसा रिफंड करेगा LDA

हालांकि, उन्होंने साफ किया कि अगर पीएम मोदी नहीं आए तो बुकिंग रद्द नहीं होगी. पीएम के न आने की स्थिति में शादियां निर्धारित तारीख पर ही होंगी. जिनकी बुकिंग निरस्त होगी, उन्हें पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा. वैकल्पिक तौर पर एलडीए के गेस्ट हाउस और कम्यूनिटी सेंटर में बुकिंग का ऑफर दिया जा रहा है. कुछ परिवार तो दिसंबर में तारीख शिफ्ट करने को तैयार हो गए हैं.

11 दिन तक IGP में कोई कार्यक्रम नहीं

एलडीए का यह फैसला शादी वाले परिवारों के साथ-साथ टेंट और कैटरिंग कारोबारियों पर भारी पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश टेंट कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि, “पीएम मोदी को तो सिर्फ एक दिन आना है, लेकिन पूरे 11 दिन आईजीपी खाली रखने से हमारा करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हो जाएगा. एलडीए को कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन शादी वाले घरों के पास अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं. निमंत्रण छप चुके हैं, तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब सब बर्बाद.

व्यापारियों को भारी नुकसान!

विजय कुमार ने मांग की कि एलडीए बीच का रास्ता निकाले. पीएम के कार्यक्रम वाले दिन को छोड़कर बाकी दिन शादियां होने दें. इससे न तो सरकार का नुकसान होगा और न ही हमारा. एसोसिएशन का कहना है कि आईजीपी में बुकिंग लेने वाले व्यापारियों का भी भारी नुकसान हो रहा है, क्योंकि अब वैकल्पिक जगहों पर महंगे रेट और कम सुविधाएं मिल रही हैं.

शादियों की बुकिंग रद्द होने से प्रभावित परिवारों की परेशानी कम नहीं हैं. कई घरों में बारात की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन अब अचानक सब कुछ बदलना पड़ेगा. एक प्रभावित व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमने महीनों पहले बुकिंग कराई थी. अब कहां जाएं? वैकल्पिक जगहें या तो महंगी हैं या उपलब्ध नहीं.

परिवारों ने LDA से की अपील

दूसरी ओर, इन्वेस्ट यूपी कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के लिए निवेश आकर्षित करने का बड़ा प्लेटफॉर्म है. पिछले आयोजनों में हजारों करोड़ के प्रस्ताव आए थे. पीएम मोदी की मौजूदगी से इस बार और ज्यादा उम्मीदें हैं. एलडीए का कहना है कि राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम के लिए थोड़ी असुविधा तो सहनी पड़ेगी. फिलहाल, टेंट कारोबारी और प्रभावित परिवार एलडीए से अपील कर रहे हैं कि फैसले पर पुनर्विचार किया जाए. देखना यह है कि पीएम के दौरे की पुष्टि होने तक कितने परिवार अपनी शादियां बचा पाते हैं या सरकार कोई मध्य मार्ग निकाल पाती है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit