लाल किला बम धमाके का सामने आया CCTV फुटेज, वीडियो में देखें कैसे दहली दिल्ली

लाल किला बम धमाके का सामने आया CCTV फुटेज, वीडियो में देखें कैसे दहली दिल्ली

दिल्ली के लाल किले पर हुए बम ब्लास्ट के बाद से ही एक के बाद एक दिल दहलाने वाले तस्वीर सामने आ रही है. अब नई सीसीटीवी फुटेज में उस पल की सटीक तस्वीर सामने आई है जब लाल किले के पास हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ. बताते चलें कि इस विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए है.

लाल किले के पास विस्फोट सोमवार शाम 6.50 बजे नेताजी सुभाष मार्ग पर हुआ, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों से भरे इस व्यस्त इलाके में दहशत फैल गई. सरकार ने लाल किले के बाहर हुए कार विस्फोट को एक जघन्य आतंकी घटना करार दिया है और जांच एजेंसियों को इस मामले को जल्द और पेशेवर तरीके से निपटाने का निर्देश दिए गए हैं.

जारी CCTV फुटेज में देखा जा सकता है, कैसे एक सैकंड में ही ट्रैफिक से भरी सड़क पर कोहराम मच गया. विस्फोट के बाद सारे में धुआं दिखाई दे रहा है और कई गाड़ियों में आग लगती देखी जा सकती है. साथ ही विस्फोट के बाद मची अफरा-तफरी को भी CCTV फुटेज ने कैद किया है.

सरकार ने दिए निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से पारित एक प्रस्ताव में कहा गया है, “मंत्रिमंडल आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता दोहराता है.” मंत्रिमंडल निर्देश दिए हैं कि घटना की जांच अत्यंत तत्परता और पेशेवर तरीके से की जाए ताकि अपराधियों, उनके सहयोगियों और उनके प्रायोजकों की पहचान की जा सके और उन्हें बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाया जा सके.

कहां तक पहुंची जांच?

विस्फोट की जांच में फ़रीदाबाद में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से पहले ही पकड़े गए एक चरमपंथी मॉड्यूल से जुड़े होने का पता चला है, जो कथित तौर पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हरियाणा के अल-फ़लाह विश्वविद्यालय से जुड़े कुछ लोगों के समूह से जुड़ा है.

जांचकर्ताओं ने बताया कि सोमवार को लाल किले के पास हुआ विस्फोट सुरक्षा एजेंसियों की छापेमारी के बाद फैली घबराहट और हताशा में हुआ था. माना जा रहा है कि फरीदाबाद के अल-फलाह अस्पताल में काम करने वाले पुलवामा के डॉक्टर डॉ. उमर नबी सफ़ेद रंग की हुंडई i20 चला रहा था.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit