उत्तर भारत में घना कोहरा, जहरीली स्मॉग और कड़ाके की ठंड से जनजीवन और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. वाराणसी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य रही, जबकि दिल्ली में AQI 384 ‘बहुत खराब’ दर्ज किया गया. दिल्ली एयरपोर्ट पर 500 से अधिक उड़ानें देर से चलीं और 14 रद्द हुईं. IMD ने 27 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.