श्रीनगर में ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, तुफैल नियाज भट गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को श्रीनगर के बटमालू इलाके से तुफैल नियाज़ भट को गिरफ्तार किया. इस तरह, अक्टूबर के मध्य में नौगाम के बनपोरा में दीवारों पर पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी भरे पोस्टर लगने के बाद से लगातार बढ़ रहे मामले में एक और नाम जुड़ गया है.

इस घटनाक्रम से जुड़े शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के औद्योगिक एस्टेट में एसी टेक्नीशियन के रूप में काम करने वाले तुफैल नियाज भट को पुलवामा से हिरासत में लिया गया और कड़ी पूछताछ के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया.

आतंकी मॉड्यूल मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दरअसल एसआईए ने शनिवार को ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शहर के बटमालू इलाके के निवासी तुफैल नियाज भट के रूप में हुई है. उसे ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है. अक्टूबर के मध्य में नौगाम के बनपोरा में दीवारों पर पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी देने वाले पोस्टर चिपकाने के मामले में श्रीनगर पुलिस द्वारा जांच शुरू करने के बाद पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ.

श्रीनगर एसएसपी ने किया जांच का नेतृत्व

श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. जीवी संदीप चक्रवर्ती ने व्यक्तिगत रूप से जांच का नेतृत्व किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले तीन संदिग्धों (आरिफ निसार डार उर्फ साहिल, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद) को गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ के बाद मौलवी इरफान अहमद को गिरफ्तार किया गया. वह पूर्व पैरा-मेडिक था और अब इमाम है.

2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त

जानकारी के मुताबिक इरफान ने कथित तौर पर पोस्टर मुहैया कराए थे और डॉक्टरों को कट्टरपंथी बनाया था. जांचकर्ता फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय पहुंचे. वहां डॉ. मुजफ्फर गनई और डॉ. शाहीन सईद को गिरफ्तार किया गया और 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त की गई.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version