समस्तीपुर में EVM स्ट्रांग रूम का CCTV अचानक हुआ बंद, RJD ने उठाया सवाल, हंगामा

बिहार के समस्तीपुर जिले में ईवीएम केंद्र का सीसीटीवी कैमरा बंद होने के मामले को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. इस मामले में सदर एसडीओ समस्तीपुर दिलीप कुमार ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा थोड़ी देर के लिए बंद हुआ था, फिर चालू हो गया. दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा आधे घंटे के लिए बंद हुआ था.

वहीं समस्तीपुर आरजेडी नेता राकेश ठाकुर ने ईवीएम केंद्र पर सीसीटीवी बंद होने के मामले में वीडियो जारी कर निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की.

वीवीपैट पर्चियां मिलने पर चुनाव अधिकारी निलंबित

समस्तीपुर में सड़क किनारे बड़ी संख्या में वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीन से प्राप्त पर्चियां मिलने के बाद एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी को शनिवार को निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में एक कॉलेज के पास सड़क किनारे वीवीपैट पर्चियां बिखरी हुई पाई गईं. इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निर्वाचन आयोग हरकत में आ गया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि जिलाधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. बयान में कहा गया कि चूंकि ये पर्चियां मॉक पोल (प्रायोगिक मतदान) की हैं, इसलिए मतदान प्रक्रिया की अखंडता पर कोई असर नहीं पड़ा है.

सहायक रिटर्निंग अधिकारी निलंबित

जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी प्रत्याशियों को भी सूचित कर दिया है. लेकिन लापरवाही बरतने के कारण सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निलंबित किया जा रहा है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. बयान में यह भी बताया गया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छह नवंबर को 121 सीट के लिए हुआ था.

जांच कर चुनाव रद्द करने की मांग

इससे पहले वीवीपैट पर्ची मिलने की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले की जांच कर चुनाव रद्द करने की मांग की. वहीं सूचना पर समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. वहीं कुछ लोग थाने पर भी पहुंचकर हंगामा किया. इस संबंध में सूचना पर आरजेडी प्रत्याशी अरविंद सहनी और निर्दलीय प्रत्याशी कुणाल कुमार सहित अन्य लोगों ने कार्रवाई की मांग की.

रिपोर्ट: ज्योति

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version