सरकार ने मोबाइल में अनिवार्य ‘संचार ऐप’ लाने का आदेश दिया, जिसे हटाया नहीं जा सकेगा. कांग्रेस ने इसे निजता पर हमला और जासूसी का औजार बताया, सरकार ने सुरक्षा कारण गिनाए. सरकार की मंशा देश को साइबर अपराधियों से बचाने की है, जो कि वक्त की जरूरत है. प्रतिदिन हजारों करोड़ रुपये की ठगी हो रही है और राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है. इस बीच कांग्रेस ने नया राग छेड़कर इसे विवादित बनाने की कोशिश की है.
