सर्वे से साफ है-जो तटस्थ वही लिखेगा इतिहास! वोटरों की चुप्पी में छिपी है कहानी

Bihar Opinion Poll : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और इसको लेकर राजनीतिक हलचल पहले ही महसूस की जा रही है. हाल ही में हुए एक ताजा सर्वे ने यह दिखाया है कि बिहार की जनता के मन में सत्ता को लेकर कैसा मूड है. खास बात यह है कि इस सर्वे में लगभग आधे मतदाताओं ने सत्ता विरोधी लहर की बात कही है. साथ ही 22% लोग तटस्थ हैं जो इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.ऐसे में सवाल यह कि सर्वे क्या संकेत देता है? सर्वे के आंकड़ों के आधार पर बिहार की राजनीति के अगले दौर की क्या संभावनाएं हैं?

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version