सहकारिता मंत्री और अधिकारी खुलवाएंगे सहकारी बैंकों में खाते, दिल्ली में खुलेंगी नई शाखाएं

सहकारिता मंत्री और अधिकारी खुलवाएंगे सहकारी बैंकों में खाते, दिल्ली में खुलेंगी नई शाखाएं

दिल्ली सरकार के सहकारिता मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को नई ऊर्जा और दिशा दी जाएगी. उन्होंने यह घोषणा की कि सहकारिता विभाग के मंत्री से लेकर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने खाते सहकारी बैंकों में खुलवाएंगे, ताकि सहकारी बैंकों के प्रति विश्वास और सहभागिता का मजबूत उदाहरण स्थापित हो सके. उन्होंने अगले महीने सहकारिता सप्ताह से जुड़े आयोजनों की जानकारी भी दी.

रविन्द्र इन्द्राज, रविवार को दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक की वार्षिक आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने बैंक के अध्यक्ष, निदेशक मंडल और सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक ढांचा नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सहभागिता का जीवन मंत्र है.

विकसित दिल्ली निर्माण का संकल्प

इसके जरिए दिल्ली सरकार गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में अंत्योदय का लक्ष्य हासिल कर आत्मनिर्भर भारत और विकसित दिल्ली निर्माण का संकल्प पूरा करेगी. सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने दिल्ली के 12 प्रमुख सहकारी बैंकों के अध्यक्षों एवं निदेशकों के साथ विस्तृत बैठकें की हैं. इन बैठकों में उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधाओं और आवश्यक सुधार जैसे विषयों पर चर्चा हुई है.

दिल्ली में खोली जाएंगी सहकारी बैंकों की नई शाखाएं

उन्होंने कहा कि अब सहकारी बैंकों की नई शाखाएं दिल्ली के विभिन्न इलाकों में खोली जाएंगी, ताकि आम नागरिकों को स्थानीय स्तर पर बेहतर वित्तीय सेवाएं उपलब्ध हों. विशेष रूप से ग्रामीण और पुनर्वास कॉलोनियों में शाखा विस्तार को प्राथमिकता दी जाएगी. मंत्री रविन्द्र इन्द्राज ने कहा कि 14 से 20 नवम्बर तक सहकारिता सप्ताह मनाया जाएगा. इस अवसर पर सहकारी संस्थाओं के माध्यम से दिल्ली में अब तक के सबसे बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.

समाज के हर वर्ग को अवसर देना हमारा लक्ष्य

उन्होंने कहा कि यह सप्ताह सहकार से समृद्धि की भावना को सशक्त बनाने का प्रतीक होगा, जिसमें सभी बैंक, हाउसिंग सोसायटी, क्रेडिट यूनियन और स्वयं सहायता समूह सक्रिय भागीदारी करेंगे. मंत्री ने कहा कि सहकारिता का अर्थ केवल संस्था चलाना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को अवसर देना है और यही हमारा लक्ष्य है.

सहकारिता मंत्री ने बताया कि अगले वर्ष आरसीएस कार्यालय के ऐतिहासिक परिसर में शहीद भगत सिंह की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सहकारिता की भावना को देशभक्ति और सेवा के आदर्शों से जोड़ना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

नए सहकारी स्टोर्स शुरू करने की योजना

सहकारिता मंत्री ने कहा कि दिल्ली में नए सहकारी स्टोर्स शुरू करने की योजना है, जहां स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए गए ऑर्गेनिक उत्पाद व अन्य सामान बेचे जाएंगे. इन स्टोर्स के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों और महिलाओं को सीधा बाजार मिलेगा, जिससे रोज़गार सृजन और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top