‘सावधान रहना होगा’, रांची में जीत के बाद भी गावस्कर ने टीम इंडिया को क्यों चेताया December 2, 2025 by A K Geherwal भारत ने रांची में पहला वनडे 17 रनों से जीता, लेकिन मुकाबला अंतिम ओवर तक रोमांचक रहा. विराट कोहली के 52वें शतक और रोहित-राहुल की फिफ्टियों से भारत ने 349 रन बनाए. जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 332 तक पहुंची. कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर मैच पलटा. Share on FacebookPost on XFollow usSave