सीरिया हमले में मारे गए तीन अमेरिकी, ट्रंप भड़के, कहा- ISIS को बख्शेंगे नहीं

सीरिया हमले में मारे गए तीन अमेरिकी, ट्रंप भड़के, कहा- ISIS को बख्शेंगे नहीं

अमेरिकी मध्य कमान ने बताया कि शनिवार को मध्य सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में अमेरिकी सेना के दो जवान और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के एक साल पहले सत्ता से हटने के बाद इराक में अमेरिकी सैनिकों पर यह पहला हमला है, जिसमें जनहानि हुई है.

मध्य कमान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए और युद्ध विभाग की नीति के अनुसार मारे गए जवानों की पहचान तब तक गोपनीय रखी जाएगी जब तक उनके निकटतम संबंधियों को सूचित करने के 24 घंटे पूरे नहीं हो जाते.

‘हम इसका बदला जरूर लेंगे’

शनिवार को व्हाइट हाउस से निकलते समय पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह आईएसआईएस का हमला है और हम इसका बदला जरूर लेंगे. वह इस दौरान आर्मी-नेवी फुटबॉल मैच देखने के लिए बाल्टीमोर रवाना हो रहे थे. ट्रंप ने हमले में मारे गए तीनों अमेरिकियों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि इस हमले में घायल हुए तीन अन्य अमेरिकी फिलहाल ठीक हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

क्या बोले अमेरिकी युद्ध मंत्री?

अमेरिकी युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि जिस वहशी ने यह हमला किया था, उसे पार्टनर फ़ोर्स ने मार गिराया. यह जान लो, अगर तुम अमेरिकियों को निशाना बनाते हो – दुनिया में कहीं भी – तो तुम अपनी छोटी, बेचैन जिंंदगी का बाकी हिस्सा यह जानते हुए बिताओगे कि यूनाइटेड स्टेट्स तुम्हें ढूंढेगा, तुम्हें खोज निकालेगा, और तुम्हें बेरहमी से मार डालेगा.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit