अनीता राजेंद्र जोशी टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की दुर्दशा अब जनता के सब्र का बांध तोड़ चुकी है। दो निर्दोष महिलाओं — अनीशा रावत और रवीना कठैत — की प्रसव के बाद मौत ने लोगों के दिलों में ऐसी पीड़ा भरी है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। …
The post स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर भड़का जनाक्रोश — धन सिंह रावत के प्रतीकात्मक पुतले की शवयात्रा, भिलंगना में प्रवाहित कर जताया रोष appeared first on Devbhoomi Media.