हैदराबाद को ग्लोबल फिल्म हब बनाने की तैयारी…राइजिंग ग्लोबल समिट में बोले मेगास्टार चिरंजीवी

हैदराबाद को ग्लोबल फिल्म हब बनाने की तैयारी…राइजिंग ग्लोबल समिट में बोले मेगास्टार चिरंजीवी

Telangana Rising Global Summit 2025: तेलंगाना सरकार द्वारा आयोजित तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट में इस बात पर भी जोर दिया गया कि राज्य में फिल्म इंडस्ट्री के विकास के लिए सरकार हर मुमकिन सुविधाएं देने को तैयार है. इवेंट में प्रोड्यूसर सुरेश बाबू, अल्लू अरविंद, अक्कीनेनी अमला समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े और भी कई सितारे शामिल हुए. मेगास्टर चिरंजीवी की भी मौजूदगी रही. इस मौके पर उन्होंने अपनी बात रखी.

चिरंजीवी ने कहा, “मुझे इतने बड़े इवेंट में आमंत्रित करने के लिए शुक्रिया. ये निमंत्रण चिरंजीवी की तरफ से नहीं है. ये निमंत्रण फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से है. रेवंत रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद को एक ग्लोबल फिल्म हब बनाया जाना चाहिए. वो कहते रहे हैं कि दूसरी भाषाओं के कलाकारों को भी यहां आकर शूटिंग करनी चाहिए. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी फिल्म इंडस्ट्री को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं.”

हैदराबाद को ग्लोबल फिल्म हब बनाने की तैयारी

चिरंजीवी ने इवेंट में आगे कहा, “हम फिल्म इंडस्ट्री के विकास के लिए जल्द ही और भी बैठक आयोजित करेंगे. हम हैदराबाद को पूरी दुनिया के लिए एक फिल्म हब बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हर क्षेत्र के एक्सपर्ट्स यहां मौजूद हैं.”

चिरंजीवी ने ये भी कहा कि कई लोग पहले ही स्टूडियो बनाने के लिए आ चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री के विकास से GDP भी बढ़ेगी. साथ ही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि उन्होंने एक एकेडमी खोलने का भी सुझाव दिया है,जो युवाओं को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्किल्स सिखाएगी. इस समिट में राकेश ओमप्रकाश मेहरा, रितेश देशमुख, जेनेलिया, अर्जुन कपूर, आसिफ अली और जोया अख्तर जैसे सितारों की भी मौजूदगी रही.

ये भी पढ़ें-19 दिसंबर को अकेले नहीं आएगी अवतार 3, फौजी बनकर सनी देओल भी मारेंगे एंट्री

King में सुहाना खान को ये सुपरस्टार सिखाएगा एक्शन की ABCD, करोड़पति डायरेक्टर ने खोले राज

सलमान खान बना रहे फिल्म स्टूडियो

बहरहाल, बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान ने भी तेलंगाना में फिल्म स्टूडियो बनाने की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं. हाल ही में खबर आई कि Salman Khan Ventures Pvt. Ltd के नाम से एक कंपनी बनाई गई है. साथ ही इंटीग्रेटेड टाउनशिप और फिल्म स्टूडियो बनाने का एलान हुआ. इस स्टूडियो की लागत 10 हजार करोड़ रुपये होने वाली है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit