’14 साल बाद…’ लियोनल मेसी ने बढ़ाई भारतीय फैंस की धड़कनें, GOAT टूर पर लगाई अपनी मुहर

’14 साल बाद…’ लियोनल मेसी ने बढ़ाई भारतीय फैंस की धड़कनें, GOAT टूर पर लगाई अपनी मुहर

कई दिनों की बेसब्री, उत्सकुता, अटकलें और अफवाहों के बाद आखिरकार वो मुहर लग गई है, जिसका भारतीय फुटबॉल फैंस को इंतजार था. फुटबॉल इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी भारत दौरे पर आ रहे हैं. पिछले कई हफ्तों से इसको लेकर बातें की जा रही थी लेकिन अब मेसी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से इस दौरे का ऐलान कर भारतीय फैंस को चैन की सांस लेने का मौका दिया है और साथ ही उनकी धड़कनें भी बढ़ाई हैं.

गुरुवार 2 अक्टूबर को जहां पूरे भारत में दशहरा का उत्सव मनाया जा रहा था, उसी दिन लियोनल मेसी ने भारतीय फुटबॉल फैंस को सबसे बड़ी खबर दी. मेसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए अपने ‘GOAT India Tour’ का ऐलान किया. मेसी ने इसके साथ ही भारत दौरे पर आने के लिए अपनी खुशी और उत्सुकता का इजहार भी किया और बताया कि 3 दिन के अपने दौरे पर वो कब किस शहर में रहेंगे और किन इवेंट्स में हिस्सा लेंगे.

‘खूबसूरत’ भारत आने के लिए उत्साहित मेसी

अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन बनाने वाले स्टार कप्तान मेसी ने लिखा, “इस दिसंबर में भारत जैसे खूबसूरत देश में आने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं. कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और शायद एक और शहर में कॉन्सर्ट, यूथ फुटबॉल क्लीनिक, पैडल कप और चैरिटी कार्यक्रमों में हिस्सा लेना खुशी की बात होगी. इसके साथ ही भारत के खास लोगों और सेलिब्रिटीज से मिलना और बातें करना भी मेरे लिए सम्मान की बात होगी.”

View this post on Instagram

A post shared by Leo Messi (@leomessi)

3 दिन और 3 शहरों में GOAT टूर

मेसी ने कहा कि 14 साल बाद फिर भारत लौटना उनके लिए सम्मान की बात है. स्टार फुटबॉलर ने कहा, “यह यात्रा करना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है. भारत एक बहुत ही खास देश है और 14 साल पहले मैंने जो समय यहां बिताया था, उसकी अच्छी यादें मेरे साथ है. यहां फैंस शानदार थे.” मेसी इससे पहले 2011 में भारत दौरे पर आए थे. इस बार वो 13 दिसंबर को कोलकाता (सॉल्ट लेक स्टेडियम), 14 दिसंबर को मुंबई (वानखेडे स्टेडियम) और फिर 15 दिसंबर को नई दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम) में होंगे. दिल्ली में उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हो सकती है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top