आस्था और इंतजार… बिहार के इन गांवों में 2067 तक बुक है दुर्गा प्रतिमा स्थापना, जानें अनूठी परंपरा
बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के गांवों में लोगों को दुर्गा पूजा के दौरान प्रतिमा स्थापना के लिए दशकों तक इंतजार करना पड़ता है. यहां के माफी गांव में जहां 2067 तक और रेवार गांव में 2046 तक श्रद्वालुओं के नामों की बुकिंग हो चुकी है.