टीम इंडिया के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर सिडनी वनडे के दौरान कैच लेते हुए पसली में चोटिल हो गए. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें कम से कम तीन हफ्ते तक आराम की जरूरत है. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, यह हेयरलाइन फ्रैक्चर भी हो सकता है, जिससे रिकवरी में ज्यादा समय लग सकता है. दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ में उनका खेलना संदिग्ध है.