Margshirsha Purnima 2025 date: इस साल मार्गशीर्ष पूर्णिमा 4 दिसंबर को पड़ रही है, जिसे महापूर्णिमा भी माना गया है. इस दिव्य तिथि पर स्नान, ध्यान और दान का विशेष महत्व है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में किए गए मंत्र जाप को अत्यंत फलदायी माना गया है. ये दिव्य उपाय आपका भाग्य बदल सकता है.
