4000 वोट से मिली हार से सबक लें सौरभ भारद्वाज…वीरेंद्र सचदेवा बोले- बयानबाजी बंद करें

4000 वोट से मिली हार से सबक लें सौरभ भारद्वाज…वीरेंद्र सचदेवा बोले- बयानबाजी बंद करें

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कथित तौर पर वासुदेव घाट पर साफ पानी से यमुना घाट बनाने के आरोपों पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता यह देख कर स्तब्ध है कि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज जैसे नेता इस वर्ष के प्रारम्भ में मिली करारी हार के बाद भी केवल नकारत्मक राजनीतिक ब्यानबाज़ी ही कर रहे हैं.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है की दिल्ली की जल एवं वायु प्रदूषण की समस्याएं लगभग 15 साल की कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल सरकार की लापरवाही की देन हैं. सारी दिल्ली जानती है कि 10 साल की केजरीवाल सरकार ने यमुना सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार किया और वायु प्रदूषण पर तो काम ही नही किया. दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था ठप कर दी और सड़कों के रखरखाव पर भी काम नही किया, जिनसे वायु प्रदूषण और बढ़ा.

‘आप’ नेताओं का राजनीतिक रवैया बदल नहीं रहा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, यह खेदपूर्ण है कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी ‘आप’ नेताओं का राजनीतिक रवैया बदल नही रहा है और यमुना तट पर बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार द्वारा की गई शानदार छठ पूजा व्यवस्था से बौखला कर वह वासुदेव घाट पर नकली यमुना का कुप्रचार करते नही थक रहे.

उपचुनाव में मिली हार से सबक लें आप नेता

इस कुप्रचार के बावजूद आम आदमी पार्टी को हाल में हुए दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों, जिनमें खुद दिल्ली ‘आप’ अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का ग्रेटर कैलाश वार्ड भी था, जिसमें ‘आप’ को करारी हार का सामना करना पड़ा फिर भी वह आज भी वासुदेव घाट को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली वाले आशा करते हैं कि सौरभ भारद्वाज हाल ही में ग्रेटर कैलाश वार्ड उपचुनाव में 4000 वोट से मिली हार से सबक लें और वासुदेव घाट जैसे अनावश्यक मुद्दों पर बयानबाजी बंद कर लोकहित में काम करें.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit