माही विज सहर होने को है शो में 16 साल की लड़की की मां का किरदार निभा रही हैं. वो बताती हैं कि ये उनके लिए नया या अजीब नहीं है. वो रियल लाइफ में भी मां हैं तो वो इस कैरेक्टर से बहुत रिलेट करती हैं. माही शो से 9 साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं.
