टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (14 सितंबर) को यादगार जीत दर्ज की. पर भारत की इस जीत पर पाकिस्तान बुरी तरह बिलबिला उठा. उसने भारतीय टीम के व्यवहार पर तो सवाल उठाए वहीं मैच रेफरी के खिलाफ भी विरोध किया…उसने मामले की शिकायत ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) से की.