देहरादून। सोमवार रात से हो रही अत्यधिक बारिश से पौंधा स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट परिसर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राएं फंसे होने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर SDRF वाहिनी मुख्यालय, देहरादून से एक रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना की गई। टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर …
The post जलभराव से इंस्टिट्यूट में फंसे 200 बच्चे, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू appeared first on Devbhoomi Media.