
आज के समय में सोशल मीडिया ने हमें एक ऐसा मंच दिया है जहां हर दिन नई कहानियां, नए चेहरे एकदम अलग अंदाज में सामने आते हैं. लेकिन जब इनमें छोटे बच्चों की मासूम दुनिया झलकती है तो उनका प्रभाव और भी गहरा हो जाता है. इसी कड़ी में एक बच्ची का वीडियो सामने आया है. जिसकी चंचलता और मासूम जवाबों ने हर किसी का दिल जीत लिया है. यही कारण है कि हर कोई इस वीडियो को जमकर एक दूसरे के साथ शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.
छोटे बच्चों के वीडियो सबसे जल्दी लोगों के दिलों तक पहुंचते हैं. उनकी मासूमियत, भोलेपन और सहज अभिव्यक्ति को देखकर हर कोई मुस्कुरा उठता है. कई बार बच्चे ऐसी बातें कह जाते हैं जो न केवल मजेदार होती हैं बल्कि हमें सोचने पर भी मजबूर कर देती हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक बच्ची होम ना करने की वजह उसको डांट पड़ती है. हालांकि बच्ची इससे घबराती नहीं बल्कि वो प्यार से मास्टर को समझाती है कि उसने होमवर्क क्यों नहीं किया.
यहां देखिए वीडियो
Hamara hath dard karta hai
pic.twitter.com/uiax9kOiA6
— સરપંચ શ્રી બંકો
(@gujjuallrounder) September 16, 2025
वीडियो की शुरुआत होती है जब टीचर बच्ची से पूछते हैं कि उसने दिया गया काम क्यों नहीं किया. इस पर बच्ची मासूमियत से जवाब देती है कि उसका होमवर्क उसकी दीदी करती हैं. टीचर थोड़े हैरान होकर पूछते हैं, ‘तुम खुद क्यों नहीं करतीं?’ इस पर बच्ची बड़ी ही प्यारी सच्चाई से कहती है, ‘हमारा हाथ दर्द करता है, इसलिए दीदी करती हैं.’ बच्ची का यह जवाब सुनकर आसपास मौजूद लोग भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते. बात यहीं खत्म नहीं होती. टीचर फिर पूछते हैं, अगर तुम खुद काम नहीं करोगी तो होशियार कैसे बनोगी? अब बच्ची का अगला जवाब और भी मजेदार होता है… वह कहती है, ‘आज तो मेरी छुट्टी है.’
टीचर मुस्कुराते हुए कहते हैं कि छुट्टी तो कल होगी. लेकिन बच्ची भी कम नहीं थी. वह तुरंत तर्क देती है कि आज रक्षाबंधन है और उसी वजह से वह काम नहीं करेगी. बच्ची का यह अंदाज़, उसकी जिद और मासूम तर्क पूरे वीडियो को बेहद मनोरंजक बना देता है. इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @gujjuallrounder नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.