
सांस बहू से जुड़े वीडियोज आए दिन इंटरनेट की दुनिया में लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जहां एक बहू ने मजाक-मजाक में ऐसा काम किया. जिसे देखकर लोग यही कह रहे है कि इस लड़की ने यमराज का काम आसान कर दिया है. हालांकि ये वीडियो असल में एक फनी तरीके से तैयार की गई है. जिसे लोग सिर्फ देख नहीं रहे हैं बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में कुछ लोग खेत के बीच में बैठे नज़र आते हैं. ग्रामीण माहौल है और बातचीत का सिलसिला चल रहा होता है. तभी एक महिला ट्रे में चाय लेकर आती है और सबको कप पकड़ाती है. वहीं दूसरी ओर खेत में एक आदमी यूरिया छिड़क रहा होता है. इस पर बैठी हुई एक महिला उसे आवाज लगाती है और कहती है कि वह भी आकर चाय पी ले.
यहां देखिए वीडियो
यमराज का काम आसान करते हुए पापा की परी
pic.twitter.com/OpAu1optkE
— Jason Bourne (@jasonbourne0101) September 16, 2025
सब आराम से चाय पी रहे होते हैं कि अचानक चाय परोस रही महिला से उसकी सास पूछती है, ‘बेटी, तुमने इसमें चीनी डाली है या नहीं? इस पर बहू झट से जवाब देती है, ‘हां मां-जी, मैंने इसमें दो मुट्ठी भरकर चीनी डाली है.’ यहीं से असली मज़ा शुरू होता है. जैसे ही सब चाय का स्वाद लेने लगते हैं, उनके चेहरे पर अजीब सा भाव आ जाता है… तभी सास खेत में पड़े यूरिया की ओर इशारा करते हुए पूछती है कि ये बताओ, तुमने चीनी कहां से ली थी? बहू मासूमियत से जवाब देती है कि पास ही रखा हुआ सफेद दाना उठाकर चाय में डाल दिया था.
आखिर क्या होता है ऐसा?
सबके होश उड़ जाते हैं जब पता चलता है कि उसने असल में चीनी की जगह खेत में रखा यूरिया ही चाय में डाल दिया था. यह सुनते ही वहां बैठे सभी लोग चौंक जाते हैं और चाय का कप तुरंत नीचे रख देते हैं. कुछ के चेहरे पर हंसी छूट जाती है तो कुछ डर के मारे चुप हो जाते हैं. पूरे दृश्य में ऐसा मोड़ आता है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.
इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @jasonbourne0101 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिस पर लोग अलग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि यह अब तक का सबसे मजेदार क्लिप है, तो कोई इसे ग्रामीण जीवन के मज़ेदार किस्सों से जोड़कर देख रहा है. कई लोग तो इसे ‘देसी कॉमेडी’ का बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं.