Viral Video: मेहनत से नहीं स्मार्ट तरीके से काम करता दिखा मजदूर, स्किल देख आप भी करेंगे तारीफ

Viral Video: मेहनत से नहीं स्मार्ट तरीके से काम करता दिखा मजदूर, स्किल देख आप भी करेंगे तारीफ

इंटरनेट की दुनिया आए दिन तरह-तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिन्हें लोग ना सिर्फ देखते हैं बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर करते हैं. हालांकि यहां कई बार हम लोगों के सामने हमें ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जो स्मार्ट तरीके से काम करना सीखाते हैं. ऐसा ही वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें दिखाया कि किस तरीके से आप अपने मुश्किल काम को आसान बना सकते हैं. यही कारण है कि वीडियो लोगों के बीच आते ही छा गया और यूजर्स इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि जहां भी मकान या कोई इमारत बन रही होती है, वहां काम करने वाले मज़दूरों को रेत को बोरियों में भरने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. बोरी ढीली होती है, उसके मुंह को पकड़कर रखना कठिन होता है और रेत को अंदर डालते-डालते कई बार समय और मेहनत दोनों बर्बाद हो जाते हैं. ये काम जितना आसान दिखता है, असलियत में उतना ही थकाने वाला और समय लेने वाला होता है.

यहां देखिए वीडियो

लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ने इस मुश्किल काम को इतना आसान बना दिया कि लोग देखकर दंग रह गए. वीडियो में साफ दिखता है कि उस व्यक्ति ने अपनी समझदारी से एक साधारण-सी तरकीब निकाली. उसने एक मोटी पाइप ली, जिसे उसने बोरी के मुंह के हिसाब से काटकर तैयार किया. जब उसे रेत भरनी होती है तो वो सबसे पहले पाइप को बोरी के अंदर डाल देता है. इसके बाद रेत को पाइप के सहारे बड़ी आसानी से बोरी में भर देता है. चंद सेकंडों में बोरी पूरी तरह भर जाती है और काम झटपट निपट जाता है.

कैसे किया ये काम

जब बोरी भर जाती है तो वो व्यक्ति पाइप को बाहर खींच लेता है और बोरी सीधी खड़ी हो जाती है. न रेत इधर-उधर फैलती है, न ही बोरी को पकड़ने में कोई परेशानी होती है. इस तरह न समय बर्बाद होता है और न ही मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है. सच कहें तो ये आइडिया छोटा जरूर है लेकिन काम बड़ा करता है. खास बात ये भी है कि इसके लिए कोई महंगा उपकरण या बड़ी मशीन की जरूरत नहीं होती. बस एक साधारण पाइप से काम हो जाता है.

इस वीडियो को एक्स पर प्लेटफॉर्म पर @UNavodayan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. लोगों को यह तरीका इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैलने लगा. कुछ दर्शक इसे देखकर हैरान रह गए कि इतना आसान तरीका अब तक किसी के दिमाग में क्यों नहीं आया. वहीं, कई लोग उस शख्स की तारीफ करने लगे कि उसने एक मुश्किल काम को चुटकियों में आसान बना दिया.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top