Viral: लड़की के हाथ में स्कूटी देकर लड़का चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगा ऐसी बात, वीडियो देख भड़क गए लोग

Viral: लड़की के हाथ में स्कूटी देकर लड़का चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगा ऐसी बात, वीडियो देख भड़क गए लोग

आजकल सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स और वायरल वीडियो का चलन इतना तेज़ है कि लोग व्यूज़ और लाइक्स पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. मजाक करना या लोगों को हंसाना गलत नहीं है, लेकिन जब यह मजाक आम लोगों की सुरक्षा और मानसिक शांति से खिलवाड़ करने लगे, तो यह खतरनाक हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यूजर्स का कहना है कि सिर्फ लाइक्स और व्यूज के लिए ऐसा कौन करता है भाई

सड़कों पर चलते हुए या सफर करते समय आसपास हो रही हल्की-फुल्की शरारतों को नजरअंदाज कर देते हैं. कई बार लोग मजाक के तौर पर कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिसे देखकर हम हंसते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन सच यह है कि हर मजाक हल्का-फुल्का नहीं होता. कुछ हरकतें ऐसी भी होती हैं, जो पल भर में लोगों के बीच डर और अफरा-तफरी फैला सकती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने यही साबित कर दिया है.

बीच सड़क कर दी ऐसी हरकत?

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक महिला स्कूटी चला रही है और उसके पीछे उसका दोस्त बैठा हुआ है. शुरुआत में सबकुछ सामान्य लगता है, लेकिन अचानक पीछे बैठा लड़का जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर देता है. वह बार-बार लोगों को सचेत करते हुए कहता है कि हटो, हटो… इसे चलानी नहीं आती!

शुरू में राहगीरों ने सोचा कि शायद वह सिर्फ मजाक कर रहा है या हंसी-मजाक में अपनी दोस्त को छेड़ रहा है. लेकिन जब उसने अपनी बात लगातार दोहरानी शुरू की, तो माहौल बदलने लगा.

लोगों ने ऐसे बनाए वीडियो

स्कूटी के आसपास चल रहे लोग अचानक घबराने लगे. पैदल यात्री डर के मारे तेजी से किनारे हटने लगे. कुछ लोग तो सीधे दौड़ पड़े, मानो सचमुच कोई हादसा होने वाला हो. वहां मौजूद कुछ युवाओं ने तुरंत अपने मोबाइल फोन निकाल लिए और पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड करने की कोशिश करने लगे. शायद उनके मन में यह था कि बाद में वीडियो देखकर असलियत समझ में आ जाएगी.

यहां देखिए वीडियो

Instagram पर यह पोस्ट देखें

GURU BAL 💎 (@guru_bal) द्वारा साझा की गई पोस्ट

यह घटना भले ही एक शरारत के तौर पर की गई हो, लेकिन लोगों की प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया कि सड़कों पर ऐसा मजाक भारी पड़ सकता है. सोचिए, अगर किसी ने घबराकर सड़क पार करने की कोशिश की होती और अचानक कोई गाड़ी आ जाती, तो एक छोटी-सी हरकत किसी बड़े हादसे में बदल सकती थी.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top