
उत्तर प्रदश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. करीब एक महीने पहले जिला अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद उसका शव छोड़कर भाई और भाभी वहां से फरार हो गए थे. मृतका की बहन ने अब इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर हत्या का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सभी फरार हो गए है.
मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का है. ग्रीन पार्क निवासी ब्रोनिका स्पेंसर ने बताया कि उनकी सगी बहन ब्लोसम स्पेंसर इलाज के लिए अपने भाई बेंजामिन स्पेंसर के घर रह रही थी. इस दौरान उस पर लगातार जुल्म किए जाते थे. आरोप है कि बेंजामिन, उसकी पत्नी सुनैना, बेटा ब्लेसन, सुनैना का पिता गफ्फार मसीह और अन्य रिश्तेदार ब्लोसम की पिटाई करते थे. 10 अगस्त को ब्लोसम की हालत खराब हो गई. आरोप है कि बेंजामिन की पत्नी सुनैना उसे मृत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंची. वहां भर्ती कराने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि महिला की मौत हो चुकी है. इसके बाद सुनैना और बेंजामिन शव को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए.
बहन ने सीएम से की शिकायत
सूचना मिलने पर ब्रोनिका स्पेंसर अपने पति लोकेश कुमार के साथ जिला अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की. पोस्टमॉर्टम में ब्लोसम के शरीर पर चोट के निशान मिले, जिससे संदेह गहरा गया. बाद में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
इस घटना के बाद ब्रोनिका ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर पूरे मामले की शिकायत की. उन्होंने साफ कहा कि उनकी बहन की हत्या की गई है. आरोप पत्र में उन्होंने अपने भाई बेंजामिन, भाभी सुनैना, बहन विजिट स्पेंसर, बहनोई विकास यादव, भतीजे ब्लेसन स्पेंसर और सुनैना के पिता गफ्फार मसीह का नाम शामिल किया. मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश मिलने के बाद बारादरी थाने की पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है. जांच के बाद ही साफ होगा की मौत कैसे हुई.
पहले से चल रही है पारिवारिक रंजिश
स्पेंसर परिवार में पहले से भी मुकदमेबाजी चल रही है. साल 2024 में सुनैना ने बारादरी थाने में ब्रोनिका, उनके पति लोकेश और अन्य पर मारपीट का केस दर्ज कराया था. अब ब्रोनिका ने अपने भाई-भाभी समेत छह लोगों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों में पहले से विवाद है, लेकिन इस बार मामला मौत का है, इसलिए जांच गंभीरता से की जा रही है. यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
जांच के बाद सामने आएगा सच
फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. ब्लोसम की मौत के हालात और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट इस केस की असली तस्वीर सामने लाएगी. उधर, परिवार के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. बरेली के इस मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है. क्योंकि महिला की मौत के बाद शव को अस्पताल में छोड़कर भागने की घटना ने संदेह और गहरा कर दिया है. अब पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी कि यह वाकई हत्या थी या किसी और कारण से मौत हुई.